जारचा देहात क्षेत्र में बालिकाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय की मांग कों लेकर महिला उन्नति संस्था ने दिया ज्ञापन।
जारचा देहात क्षेत्र में बालिकाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय की मांग कों लेकर महिला उन्नति संस्था ने दिया ज्ञापन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की क्लीन जारचा -ग्रीन जारचा टीम के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जारचा देहात क्षेत्र में बालिकाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय की मांग कों लेकर उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडे जी कों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौपा गया, संगठन के दादरी ब्लॉक अध्यक्ष एवम “क्लीन जारचा -ग्रीन जारचा” के संस्थापक आर के सागर ने बताया कि जारचा एक ऐतिहासिक कस्बा है जिसकी आबादी लगभग 20,000 है। जारचा में कोई भी डिग्री कॉलेज या महाविद्यालय न होने से छात्रों को दूर दराज जाना पड़ता है जिसका असर बेटियों की शिक्षा पर पडता है और वह उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है जिला अध्यक्ष रेनू वाला शर्मा ने कहा की बेटियों की शिक्षा को लेकर पूर्व में भी संगठन द्वारा
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा , दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध मनीष वर्मा को भी पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से बेटियों के लिए कॉलेज की मांग की गई थी,जिसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर जी द्वारा संगठन कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाया गया था कि जारचा क्षेत्र मे बहुत जल्द कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा,लेकिन अब तक इस कार्य की तरफ कोई रुचि ना दिखाई गई तो आज फिर महिला उन्नति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल वर्मा ने सदस्यों के साथ जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर आज फिर ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र मे डिग्री कालेज की मांग की, इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डॉक्टर वंदना सिंह, उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, नोएडा महानगर अध्यक्ष रितु भारद्वाज, शान रिजवी,गोरी सागर, लक्ष्मी गर्ग, अंजलि,व अंकित सिसोदिया आदि सदस्य मौजूद रहे,