GautambudhnagarGreater noida news

बार एसोसिएशन के सभागार में पुराने लंबित वादों को लेकर बार एवं बैंच के मध्य समन्वय सेमिनार कार्यक्रम हुआ आयोजित

बार एसोसिएशन के सभागार में पुराने लंबित वादों को लेकर बार एवं बैंच के मध्य समन्वय सेमिनार कार्यक्रम हुआ आयोजित

ग्रेटर नोएडा –जनपद दिवानी एवंम फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा शनिवार को बार एसोसिएशन के सभागार में पुराने लंबित वादों को लेकर बार एवं बैंच के मध्य समन्वय सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट द्वारा किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज/पोक्सो प्रथम विकास नागर उपस्थित रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी द्वारा पुराने वादों के निस्तारण हेतु सुझाव देते हुए बताया कि पुराने केस में 99% पुलिस द्वारा सहयोग न होने के कारण समय पर गवाह तथा अभियुक्तों को न्यायालय में पेश न करना भी लंबित रहने का मुख्य कारण बताया बहुत सारे ऐसे केस जिनमें अभियुक्त गण की मृत्यु हो जाने के बाद भी मृत्यु रिपोर्ट न्यायालय में नहीं आना इसके अलावा वर्तमान परिपेक्ष में अधिकारियों द्वारा ऑर्डर में लेट लतीफी का मुख्य कारण स्टेनो आदि स्टाफ की कमी तथा न्यायालय की संख्या कम होना भी न्याय देर से मिलने का मुख्य करण बताया ज्यादातर अधिकारी सहयोगात्मक रवैया रखते हुए वादों का निस्तारण करने में संलग्न है फिर भी स्टाफ की कमी और पुलिस द्वारा साक्ष्य हीन पंजीकृत मुकदमे दर्ज होने की स्थिति में न्यायालय को और सजकता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई ताकि जनता में न्यायपालिका का भरोसा कायम रहे। अधिकारियों द्वारा बाद के निस्तारण में बार एसोसिएशन के सहयोग की अपील की गई संगोष्ठी में मुख्य रूप से अपर जिला जज संजय कुमार सिंह, प्रियंका सिंह, सौरभ द्विवेदी, और चंद्र मोहन श्रीवास्तव,नलिन त्यागी, राजेंद्र शर्मा सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नूपुर श्रीवास्तव, दिव्य कांत राठौर, रवि सागर, शिवानी त्यागी, ऋचा शुक्ला यतन क्वात्रा और सिद्धार्थ त्यागी आदि न्यायिक अधिकारी गण मुख्य रूप से शामिल हुए इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता गण रामशरण नागर, राजीव तोंगड़, रेशराम चौधरी,सचिन नागर,ब्रह्मजीत भाटी (डी जीसी) के ,के सिंह, जे एम माथुर,अजीत भाटी चरण सिंह भाटी, श्याम सिंह भाटी,नीरज भाटी,विशाल नागर,अरुण नागर,राजकुमार गौतम,सुरेश बैसोया, हेमंत राधव,शमशाद, नौशाद,संजीव शर्मा,अरविंद अंधेल,आदि सैकड़ो अधिवक्ता गण ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button