GautambudhnagarGreater noida news

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन की आम सभा की हुई बैठक,सदस्यो को एआई चैट जीपीटी के प्रयोग की दी जानकारी 

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन की आम सभा की हुई बैठक,सदस्यो को एआई चैट जीपीटी के प्रयोग की दी जानकारी 

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन जी एल बजाज इंस्टिट्यूट में सम्पन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने संस्था का विजन सभी सदस्यो को अवगत कराया। कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने गत वर्ष का संस्था का लेखा जोखा सदस्यो के साथ विस्तार से साझा किया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष पी के तिवारी ने सभी सदस्यो में संस्था के विस्तार को लेकर ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर सदस्यो को एआई चैट जीपीटी का प्रयोग अपने उधोग में कैसे करे कि जानकारी जी एल बजाज के प्रोफ़ेसर पी सी वशिष्ठ के द्वारा दी गयी। आजकल उधोगो में आग लग जाने से उधोगो के नुकसान पर भी सदस्यो ने चर्चा की तथा मिंडा कारपोरेशन के फायर सेफ्टी ऑफिसर नितिन राजपूत ने उधोगो में आग लगने से रोकने के उपायों को उधमियों के साथ साझा किया।

महासचिव संजीव शर्मा ने पिछले वर्ष में संस्था के द्वारा किये गए कार्यो से सदस्यो को अवगत कराया। सभी सदस्यो ने संस्था को और मजबूत बनाने के लक्ष्य को लेकर विचार विमर्श किया तथा एमएसएमई के लिए 2000 मीटर तक के भूखंडों के आवंटन से नीलामी प्रक्रिया को हटाने के लिए प्रत्येक मंच पर लड़ाई लड़ने का प्रण लिया। उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने बताया कि आम सभा मे सभी सदस्यो द्वारा निर्णय लिया गया कि आने वाले मार्च महीने में संस्था में अध्यक्ष, महासचिव एव कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव कराए जाएंगे तथा 1 अप्रैल से नई कार्यकारिणी पदभार संभालेगी। ज्ञात हो कि आईईए का कोई भी सदस्य किसी भी पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। सभा का संचालन गुरदीप सिंह तुली एव नरेन्द्र सोम ने किया। बैठक में विशाल गोयल,पी एस मुखर्जी, पवन गर्ग, कमल सिंह, महिपाल सिंह, प्रमोद झा,हरबीर सिंह, गगन धीमान, दिनेश सिंह,सुशील शर्मा, गौरव गर्ग, गौरव शर्मा,रविंदर, राजन ग्रोवर, विवेक चौहान, एम पी शुक्ला, राजमन त्रिपाठी,सुधाकर, एम एल श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद,अंकुर, संदीप सिंघल, एस पी सिंह, अनिल सिंह, अजय राणा, सूर्यकांत तोमर, विमलेश, अमरेश, संजीव अग्रवाल,कृष्ण धीमान, हीरा सिंह, जे एम एस रावत, प्रदीप शर्मा, विवेक पाठक, अखिल सक्सेना, मुकेश गोयल, विपुल गर्ग सहित सैंकड़ो उद्यमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button