GautambudhnagarGreater noida news

महिला उन्नति संस्था की पदाधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन 

महिला उन्नति संस्था की पदाधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। समाचार पत्र में छपी, बरेली में घटित एक बेहद शर्मनाक खबर कि स्कूल में एक बच्ची को पीरियड्स आने पर न सिर्फ सेनेटरी पैड की व्यवस्था कराई गई बल्कि उसे शर्मनाक स्थिति का सामना करते हुए बिना परीक्षा दिए घर जाना पड़ा, ये किसी भी महिला के लिए एक संवेदनशील घटना है, इस संदर्भ में 29 जनवरी दिन बुधवार, जिलाधिकारी कार्यालय गौतमबुद्ध नगर, सूरजपुर में महिला उन्नति संस्था की अध्यक्ष (पश्चिम उ प्र) डॉ वन्दना सिंह और जिला अध्यक्ष रेणुबाला शर्मा के नेतृत्व में राज्य महिला आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे महिलाओं के हित में उनकी प्राकृतिक आवश्यकताओं का ध्यान रखने और सभी शिक्षण संस्थानों में सेनेटरी पैड की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया गया।इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष अंकिता राजपूत, सचिव रीना राज एवं टीम, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष, ज्योति सक्सेना, सचिव किरण त्यागी, निशा सिंह,विपिन चौधरी, सीमा भाटी सहित अन्य टीम उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button