यातायात पुलिस द्वारा “नो हेलमेट – नो पेट्रोल’ अभियान के दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों पर दो-पहिया वाहन चालकों को आईएसआई मार्क हेलमेट धारण करने हेतु किया प्रेरित
यातायात पुलिस द्वारा “नो हेलमेट – नो पेट्रोल’ अभियान के दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों पर दो-पहिया वाहन चालकों को आईएसआई मार्क हेलमेट धारण करने हेतु किया प्रेरित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अर्न्तगत सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दिनांक 29 जनवरी को पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा “नो हेलमेट – नो पेट्रोल’ अभियान के दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों पर दो-पहिया वाहन चालकों को आईएसआई मार्क हेलमेट धारण करने हेतु प्रेरित किया तथा
दुर्घटनाओं से बचाव हेतु लगभग 120 आईएसआई मार्क हेलमेट का वितरण किया गया और 1000 से ज्यादा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गये और हिताची कंपनी सेक्टर-63 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सडक सुरक्षा जीवन रक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गयी साथ ही कार्यवाही के संबंध मे भी अवगत कराया गया।