GautambudhnagarGreater noida news

76वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजित, जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्धारित समय पर किया ध्वजारोहण।

76वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजित, जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्धारित समय पर किया ध्वजारोहण।

सामूहिक राष्ट्रगान में लिया भाग, उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की दिलाई गई शपथ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोष्टी का किया गया आयोजन।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महिलाओं को भी किया सम्मानित।

वोट करना जरूरी, सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें

जनसेवा अधिकारियों/कर्मचारियों का होना चाहिए प्राथमिक उद्देश्य: डीएम।

ग्रेटर नोएडा।76वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व आज जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिलाधकारी मनीष कुमार वर्मा ने सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय नोएडा के प्रांगण में ध्वजारोहण रोहण कर स्कूली बच्चों को उपहार वितरित किए। इसके उपरांत निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में पहुंचकर ध्वजारोहण किया एवं सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने भारत के गणतंत्र का संकल्प सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाया। इस अवसर पर धर्म पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तत्पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण में भारत के संविधान के संबंध में गोष्ठी का आयोजन हुआ।  डीएम ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ। भारत का संविधान विश्व प्रसिद्ध है और यह हम सभी भारतीयों एक सूत्र में जोड़ता है। आज के दिन हमें संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ लेनी चाहिए और सभी कर्तव्यों को संविधान के अनुसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्राथमिक उद्देश्य जन सेवा होना चाहिये और शासन की कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं एवं योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। हमें शहीदों की कुर्बानियों को भूलना नही चाहिये, उनके बलिदान को हमेशा याद रखे। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जो विजन है भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का उसमें हम सब को सहयोग करना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार किया जा सकें। इसी दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है, यह अधिकार हमें समान रूप से मिला है कोई अमीर हो या गरीब सभी को एक मत डालने का अधिकार है। हम सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। इसलिए सभी निर्वाचन में आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें साथ ही अपने सगे संबंधी, मित्रगण, परिजन एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी एल.ए. बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भारत के संविधान के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर स्कूली बच्चों को एवं स्वतंत्रता सेनानी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इसी प्रकार जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के अन्य शासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर वाचुका, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे.पी.चंद, अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, अन्य अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button