एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 26/01/2025 दिन रविवार को एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा कटियार जी ने तिरंगा फहराकर किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने बताया कि आज हम गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आज हमारा हिंदुस्तान महान है।आज का दिन भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। 26 जनवरी की तारीख हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाती है। गणतंत्र दिवस एक उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आत्मनिरीक्षण करने, देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देने वाला दिन है। संविधान हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित करता हैं। और साथ ही साथ उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं और अभिभावकों को बताया कि हमें भाषा, क्षेत्र, धर्म और जाति के भेदभाव को मिटाकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका शिवानी, अंजली, राखी, आकांक्षा, मनोज, विभा, अर्चना, आरती, अमित, हरीश, आमिर आदि उपस्थित रहे।