एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज खेडी धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज खेडी धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
ग्रेटर नोएडा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय निदेशक करतार सिंह ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए लोकगीत, नृत्य, व्यायाम, भाषण आदि के साथ-साथ मानव- पिरामिड जैसे कई साहसिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।विद्यालय प्रबंधक जगत सिंह ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति पर प्रसन्न होते हुए कहा कि सभी बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के अवसर को छोड़ना नहीं चाहिए ऐसे कार्यक्रम में भागीदारी बच्चों मे बहुमुखी विकास को आयाम देतें हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाते हुए नागरिकों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ-साथ नागरिकों को मौलिक कर्तव्यों का भी स्मरण कराया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान संगीता, राजेंद्र सिंह भंवर सिंह करण सिंह व प्रशासनिक प्रमुख सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।अन्त मे निदेशक करतार सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी उपस्थिति के लिए सबका धन्यवाद किया।