उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में 24 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहा है उत्तर प्रदेश दिवस। उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए किया विधिवत शुभारंभ
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में 24 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहा है उत्तर प्रदेश दिवस।
उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए किया विधिवत शुभारंभ
मंत्री बृजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नोएडा शिल्प हाट में लगाए गए स्टाॅलों का किया अवलोकन
उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा किये गये उत्तर प्रदेश दिवस के उद्घाटन समारोह का किया गया लाइव टेलीकास्ट
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित
उत्तर प्रदेश दिवस के 3 दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की संस्कृति, कला एवं प्रगति की दिखी झलक
नोएडा हाॅट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उत्तर प्रदेश की विकास व विरासत का मनायें भव्य उत्सव।मंत्री
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी 2025 तक नोएडा के शिल्प हाट सेक्टर 33ए में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश सिंह के द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष नोएडा मनोज गुप्ता, माननीय जिला अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा गजेंद्र मावी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, एसीईओ नोएडा सतीश पाल, तथा जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण, स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना, विभिन्न विभागोें द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री ने नोएडा हाॅट में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग मे संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाये गये स्टाॅलों का बहुत ही गहनता के साथ भ्रमण किया और सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना भी की। साथ ही खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में ख्याति प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मंत्री द्वारा इस अवसर पर सम्मानति करते हुये उनको आगे इसी प्रकार सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये समस्त जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमार उत्तर प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में विगत वर्षो के भाॅति इस वर्ष भी 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के उत्तर प्रदेश दिवस की जो थीम है विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश और जब हम उत्तर प्रदेश में विकास की बात करते है तो मुख्यमंत्री के नेेतृत्व में प्रदेश के विकास कार्यो ने तेजी पकड़ी और हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के रूप में उभरकर सामने आया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुये कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अनेकों उद्यमियों ने यहां पर अपने स्टॉल्स लगाए हैं, लोकल फाॅर वोकल की बात देश के प्रधानमंत्री जी ने की है, इन सबको अपने अंदर आत्मसात करते हुए हम इस प्रदर्शनी में लगे हुए स्टॉल्स पर घूमकर अपने उत्तर प्रदेश के निवासियों के द्वारा विभिन्न कुटीर उद्योगों को चलाने वाले, उनके स्वामियों के द्वारा जो यहां पर स्टॉल्स लगाए गए हैं, उनका भ्रमण करें।
इस अवसर पर माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश दिवस के विषय पर अपने विचार प्रकट किये। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 24 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश दिवस के संबंध में बताया कि नोएडा के शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस का 3 दिन तक आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के विकास कार्यों की उपलब्धियां, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख खाद्य पदार्थ एवं उत्पादों की स्टॉल भी लगाये गए हैं, सभी जनपद वासी अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंचकर उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति एवं विरासत की गहन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नोएडा हाॅट में यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा एजुकेशन हब, अपेरल पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, सेमीकंडक्टर पार्क, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर, न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा वाटर एटीएम, नोएडा क्षेत्र में संचालित फव्वारों एवं लाइटिंग सौंदर्य करण, नोएडा प्राथमिक द्वारा नोएडा प्राधिकरण की विकास यात्रा की प्रदर्शनी प्रदर्शित की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की आवेदन प्रक्रिया, मिलेट्स, प्राकृतिक खेती एवं एग्री स्टार्टअप, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा उजाला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत समसम नगर ब्लॉक जेवर मसाला, सांई स्वयं सहायता समूह ग्राम सिटी विकासखंड जेवर रेडीमेड गारमेंट, जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025, मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्डलाइन 1098, अग्निशमन सेवा 101, साइबर हेल्पलाइन 1930, भारत स्काउट एवं कार्ड गौतम बुद्ध नगर एवं समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शती वर्ष प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना, पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित योजनाएं-पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, ओ लेवल/सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना, निराश्रित दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग कृत्रिम उन सहायक उपकरण योजना, दिव्यांग दुकान संचालक योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांता पहचान कार्ड योजना, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण भोषण एवं वृद्धाश्रमों का संचालन योजना, अमर बलिदानी बिरसा मुंडा प्रदर्शनी, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन, राज्य आपदा मोचक निधि, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तंबाकू के अल्पकालिक प्रभाव, तंबाकू का शौक किस्तों में मौत, आई जीवन चुने तंबाकू नहीं एवं कविट लाइन नंबर 8100112356 के संबंध में व आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, चउ-रंल आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक रोग लक्षण की पहचान, मलेरिया रोकथाम एवं बचाव, समय पर टीवी लक्षणों की पहचान, टीवी का आधुनिक और संपूर्ण उपचार, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, समेकित बाल विकास गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रारंभिक बाल्य काल सेवा एवं साल पूर्व शिक्षा, खेल निदेशालय एवं जिला खेल कार्यालय व युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल महाकुंभ, पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं, आयुष विभाग द्वारा दैनिक गतिविधियों के आयुर्वेदिक लाभ, पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें, सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा लें, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर प्रिपरेशन, फायर फाइटिंग अग्नि से बचाव, केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आरसेटी बाजार आदि स्थलों एवं प्रदर्शनियों के माध्यम से जन सामान्य को शासन की जनकल्याणकारी जानकारी योजनाओं, परियोजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।उत्तर प्रदेश दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अंतर्राष्ट्रीय रागिनी गायक ब्रह्मपाल नागर द्वारा रागिनी गायन एवं भूषण कुमार द्वारा गजल नाइट की मनोहर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्ररमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ श्वेता खुराना, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।