GautambudhnagarGreater noida news

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 

ग्रेटर नोएडा :-जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को बार एसोसिएशन के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान क्रांतिकारी थे, देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

आजाद हिंद फौज की स्थापना कर उन्होंने अंग्रेजी शासन को जड़ से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेताजी के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने देश में नई क्रांति जागने का काम किया। इस मौके पर मुख्य रूप से योगेंद्र भाटी एडवोकेट, रामशरण नागर एडवोकेट, अजीत भाटी एडवोकेट, सुरेश बेसोया सीमा भाटी एडवोकेट, राखी छोकर एडवोकेट,ज्योति भाटी एडवोकेट, कविता भाटी एडवोकेट,बृजेश शास्त्री एडवोकेट, नवीन कुमार एडवोकेट, सुनील लोहिया एडवोकेट, देवेंद्र खारी एडवोकेट,चंद्रकला एडवोकेट, रूही मुखर्जी एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, नीरज चपराना एडवोकेट, आरती चंदेला एडवोकेट, बॉबी शर्मा एडवोकेट, गजेंद्र भाटी एडवोकेट, नितिन भाटी एडवोकेट आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button