रामलला के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर श्रीरामचरितमानस प्रसार ट्रस्ट ने भक्तों को किया 108 श्रीरामचरितमानस भेंट।
रामलला के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर श्रीरामचरितमानस प्रसार ट्रस्ट ने भक्तों को किया 108 श्रीरामचरितमानस भेंट।
ग्रेटर नोएडा।श्री अयोध्याधाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के एक वर्ष होने पर पुरे राष्ट्र में बुधवार को उमंग और उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर श्रीरामचरितमानस विश्वविद्यालय स्थापनार्थ निर्मित श्रीरामचरितमानस प्रसार ट्रस्ट द्वारा सोसायटी वासियों के साथ मिलकर गुलमोहर सोसाइटी पाकेट-ए के मन्दिर पर श्रीरामचरितमानस अखण्ड पाठ व वृहद भण्डारा का आयोजन हुआ। विशेष बात ये रही की भक्तों को 108 श्रीरामचरितमानस ग्रंथ भेंट किया गया। श्रीरामचरितमानस मण्डली और श्री बाला जी मण्डली के सदस्यों ने अखण्ड पाठ किया।
तथा इस अवसर पर समाज से संकलित श्रीरामचरितमानस ग्रंथ को भेंट किया गया। ज्ञात हो कि श्रीरामचरितमानस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए श्रीरामचरितमानस मण्डली ने ट्रस्ट गठित किया है तथा समाज के अग्रणी आस्थावान लोगों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर जमीन प्रदान करने का निवेदन किया है। ये विश्वविद्यालय बी एच यू की शैली में स्थापित करने की योजना है। जिससे समाज के पिछड़े वर्ग के युवाओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जायेगी। तथा राष्ट्र एवं हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले आनव मूल्यों पर आधारित निष्ठावान इंजीनियर डाक्टर व मैनेजर विकसित किये जायेंगे। जिससे राष्ट्र की नींव को मजबूत किया जा सके। इस मानस समूह ने 2007 से अब तक लगभग 2600 घरों में निशुल्क श्रीरामचरितमानस अखण्ड पाठ तथा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया है। इस अभियान को राष्ट्र व्यापी बनाने के लिए इस समूह ने इस वर्ष 11000 मानस ग्रंथ को पूरे राष्ट्र में भेंटकर अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुनील मिश्रा, जितेन्द्र शुक्ला, मनोज सिंह, शशांक,राजीव तिवारी गुरू जी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।।