GautambudhnagarGreater noida news

यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल, 20 मिनट में होगी चार्ज तो सेना के भी आएगी काम।

यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल, 20 मिनट में होगी चार्ज तो सेना के भी आएगी काम।

 

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में उड़ान टैक्सी सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। यहां पर पहली एयर टैक्सी का ब्लूज एयरों का ट्रायल किया गया. यह एक बार में करीब 300 किलोमीटर तक उड़ सकती है. इसमें आठ लोग बैठ सकेंगे. इसका ट्रायल दिल्ली के फोटो टाइप पेस और ग्रेटर नोएडा में ट्रायल किया गया.

इस साल के अंत तक सेवा शुरू करने का दावा किया जा रहा है . छोटी यात्राएं इससे आसान हो जाएंगी.व्यूज ब्यूज एयरो की अधिकारी ने लोकल 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है. ये हाइड्रोजन और बैटरी दोनों तरह से चलेगी. अगले साल इसकी सेवा शुरू करने की तैयारी है. पहले चरण में 500 एयर टैक्सी तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button