सी आर एच नाक, कान, गला अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस।
सी आर एच नाक, कान, गला अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी एक अनूठी पहचान बनाए हुए ग्रेटर नोएडा स्थित सी आर एच नाक, कान, गला अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर ने 17 जनवरी को अपना दूसरा स्थापना दिवस खूब हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा एवं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने चिकित्सा के क्षेत्र में सी आर एच को नई ऊंचाइयां छूने पर बधाई दी और इसी तरह आगे कार्य करने का आशीर्वाद दिया। स्वामी जी ने सभा का संबोधन करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया और मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर और अग्रसर रहने के लिए कहा। सी आर एच के निदेशक और रेडियोलॉजिस्ट डॉ रचना गर्ग ने अपने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया और मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। सी आर एच निदेशक एवं नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत कोचर ने सभी को हर कृत्य में परमात्मा को साक्षी मानकर काम करते हुए मरीजों की सेवा करने को कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र बंसल, डॉ विकास सेंगर, डॉ विनय शुक्ला, डॉ रविन्द्र, एवं डॉ कुलविंदर का सम्मान किया गया। हॉस्पिटल के सदस्यों संतोष कुमार,रणविजय सिंह,आयुष मिश्रा,नाजिया खान, रानी देवी, दिनेश,अमित मिश्रा,मनीष कुमार, मनीष नागर, मोनालिशा,राहुल , छोटन कुमार,किशन चंद जी,मनोज सिन्हा जी,वन्दना चौहान, रोहित नागर, नरेन्द्र जी, सुमित कुमार, हुकुम सिंह को पुरस्कृत दिया गया। स्वामी जी ने अंत में उत्तर प्रदेश में एक सकारात्मक सोच और वातावरण होने पर सरकार एवं पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की और डॉक्टरों को भारत में रहने और सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीमती कमलप्रीत कौर, आदर्श मोहन कौर, सरदार रमणीत सिंह एवं अन्य भी उपस्थित रहे।