आईआईए, ग्रेटर नोएडा चेप्टर ने साइबर धोखाधडी से बचाव, उद्योगों में कानून व्यवस्था, बिल्ड भारत एक्सपो व सौर ऊर्जा पर किया विचार मंथन
आईआईए, ग्रेटर नोएडा चेप्टर ने साइबर धोखाधडी से बचाव, उद्योगों में कानून व्यवस्था, बिल्ड भारत एक्सपो व सौर ऊर्जा पर किया विचार मंथन
ग्रेटर नोएडा।शनिवार, दिनांक 11 जनवरी 2025 को प्रातः 9.00 बजे से आईआईए, ग्रेटर नोएडा के चैप्टर कार्यालय में मंथन गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें साइबर अपराध पर श्री समर पाल सिंह जी वरिष्ठ निरीक्षक, साइबर सेल ने इंटरनेट, मोबाइल, डिजिटल लेनदेन, डिजिटली बंधक बनाकर, धमकी देकर, सरकारी अधिकारी एवं व्यवस्था का रूप धर कर ठगना, फेसबुक, whatapp पर अवांछित अंजान आई हुई फोन कॉल को उठाने, आपके किसी प्रिय जन की ही आवाज जैसी आवाज की कापी करके, आपको संवेदनशील करके, डिजिटली बंधक बना कर, ईमेल पर कोई लिंक भेज कर और भी अन्य तरह से पैसा ऐंठना पर विस्तार से समझाया । क्या करना अनुचित है, कैसे बचें, इस पर काफी चर्चा हुई।श्री वीर कुमार जी, एसीपी, कानून व्यवस्था ने सभी से इस पूरे क्षेत्र को सुरक्षित अपराध मुक्त करने का आश्वासन दिया । एसीपी महोदय ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु लगाए जाने वाले वीडियो कैमरों के लिए सहयोग अपील की ।आज साइबर अपराध पर हुई विचार मंथन गोष्ठी की सभी ने बहुत सराहना की, श्री वीर कुमार जी व श्री समरपाल सिंह जी का हृदय से धन्यवाद किया ।