किसान एकता महासंघ ने यमुना प्राधिकरण में सौंपा ज्ञापन
किसान एकता महासंघ ने यमुना प्राधिकरण में सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व मेंशुक्रवार को यमुना औघोगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा संगठन के जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया यमुना एक्सप्रेसवे के लिए किसानो से ली गई
जमीन का 64.7% अतिरिक्त मुआवजा,यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानो को आईडी के आधार पर टोल फ्री निकालना,किसानों के ट्रैक्टर कृषि यंत्रों को यमुना एक्सप्रेसवे पर फ़्री निकाला जाए, किसानों के बच्चों को रोज़गार सहित अन्य 8 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा इसी संबंध में बुधवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं जेवर टोल अधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण के सभागार में किसान एकता महासंघ के पदाधिकारीयों के साथ सभी मांगों पर वार्ता निश्चित हुई है इस मौके रमेश कसाना,ओमकार नागर, विदेश नागर,डॉ जाफर खान,अमित नागर, हरेंद्र कसाना, नीरज कसाना, गजराज सिंह, गिरिराज कसाना, कुलदीप राजपूत,साजिद प्रधान, नदीम बीडीसी, कृष्णा नागर, टिंकू नागर, कृष्ण ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे