GautambudhnagarGreater noida news

स्वामी विवेकानंद ही हैं युवाओं के प्रेरणा स्रोत। धीरेन्द्र सिंह

स्वामी विवेकानंद ही हैं युवाओं के प्रेरणा स्रोत। धीरेन्द्र सिंह

ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित ‘विवेकानंद व्याख्यानमाला’ कार्यक्रम में विकासार्थ विद्यार्थी विषय पर बोलते हुए जेवर के विधायक माननीय ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने इंजीनियरिंग और फार्मेसी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी में 60 प्रतिशत युवा हैं।

अगर युवा बंधु जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट,लाॅ और फार्मेसी के छात्र हैं तथा अन्य छात्र समुदाय स्वामी विवेकानंद जी, जो कि हम भारतीयों के ऊर्जास्रोत हैं को अपना प्रेरणास्रोत मान लें तो हमारा देश बहुत आगे जा सकता है। तथा उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से जेवर एअरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है जिससे गौतमबुद्ध नगर आने वाले समय में तकनीकी उद्योगों की खान और बहुत बड़ा औद्योगिक हब बनकर उभरेगा और लाखों युवाओं को अच्छी कंपनीज में रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा। इसलिए नाॅलेज पार्क में पढ़ रहे छात्रों का भविष्य उज्जवल है।

आने वाले समय में नाॅलेज पार्क शिक्षा क्षेत्र के क्षितिज पर होगा। एक्यूरेट काॅलेज के मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का पहले बहुत नाम रहा है। पुनः संस्थान का नाम जिले के उत्कृष्ट नामों में शामिल है। यहां के छात्र बड़े स्किल्ड,सभ्य और सांस्कारी होते हैं। सबका भविष्य उज्जवल है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डाॅ पीयूष गर्ग जो कि आई टी कंपनी के बड़े पदाधिकारी हैं ने छात्रों को स्किल क्रियेशन और स्किल अप्लिकेशन के टिप्स दिये। इस कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर डाॅ योगेश भोमिया, डायरेक्टर प्लानिंग डाॅ सुनील मिश्रा, डायरेक्टर फार्मेसी डाॅ किरनजीत कौर, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर आर के तिवारी, मोहनलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद तथा आभार ज्ञापित किया।।

Related Articles

Back to top button