पुलिस परीक्षा में लगे शिक्षकों को चार पांच माह बीतने पर भी मानदेय न मिलने पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर एवम् जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को पत्र के माध्यम से कराया अवगत।
पुलिस परीक्षा में लगे शिक्षकों को चार पांच माह बीतने पर भी मानदेय न मिलने पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर एवम् जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को पत्र के माध्यम से कराया अवगत।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष प्रवीन शर्मा एवम् जिला मंत्री गजन भाटी ने पुलिस परीक्षा में लगे शिक्षकों को चार पांच माह बीतने पर भी मानदेय न मिलने पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर एवम् जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन जनपद गौतम बुद्ध नगर के 18 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। जिसमें से एक केन्द्र गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न अध्यापकों की ड्यूटी पाँच दिन (23, 24, 25 & 30, 31 अगस्त 2024) दोनों शिफ्टों में लगायी गयी। सभी अध्यापकों द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। लेकिन अत्यधिक खेद का विषय है यह कि लगभग चार पांच माह व्यतीत होने के बाद भी अध्यापकों को उनका नियत मानदेय 3000 रूपये प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य सभी 17 केन्द्रों पर सभी परीक्षकों को मानदेय ससमय प्राप्त हो चुका है।
अतः उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं जिलामंत्री गजन भाटी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर एवम जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हमारे सभी शिक्षक साथियों ने जिनकी ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई थी उनका नियत मानदेय दिलवाया जाए।इस अवसर पर मांडलिक मंत्री मेघराज भाटी, संरक्षक अशोक शर्मा,जिला अध्यक्ष प्रवीन शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर,जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा, हेमन्त खोदना जिला संयुक्त मंत्री,दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान, मंत्री रामकुमार शर्मा, संगठन मंत्री राजन मलिक,बिशरख ब्लॉक अध्यक्षा स्मिता सिंह, मंत्री मीना यादव, दादरी ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, मंत्री वेदप्रकाश गौतम, जेवर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज शर्मा, मंत्री रैदास आदि सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।