Greater Noida

नवरात्र” के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत चलाये जा रहा है नौ दिवसीय जागरूकता अभियान।

नवरात्र” के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत चलाये जा रहा है नौ दिवसीय जागरूकता अभियान।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नारी शक्ति को समर्पित “नवरात्र” के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत चलाये जा रहे नौ दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए गौतमबुद्धनगर के जारचा मे गृहलक्ष्मी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर गृहणियों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्थापक डा. राहुल वर्मा एवम संरक्षक मास्टर विरेन्द्रपाल राणा ने महिलाओ को शाॅल ओढ़ाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगठन के महासचिव अनिल भाटी ने कहा कि घरेलु महिलायें सम्मान की हकदार है जो 24×7 काम करती है जबकि लोग केवल कामकाजी महिलाओ को ही सम्मान की दृष्टि से देखते है। संगठन द्वारा घरेलु महिलाओ के सम्मान मे गृहलक्ष्मी कार्यक्रम आयोजित कर घरेलु महिलाओ को विशेष सम्मान देने का एक प्रयास है। वहीं संगठन के प्रदेश महासचिव डा. ओमवीर बघेल ने बताया कि संगठन द्वारा मिशन शक्ति के तहत प्रदेश एवम जिला स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत गृह लक्ष्मी सम्मान, नवजात कन्या जन्मोत्सव, महिला शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान को लेकर नारी चौपाल नुक्कड नाटक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम मे आर के सागर रवि कुमार रिजवी अल्वी अंकित शिशोदिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button