GautambudhnagarGreater noida news

एनपीसीएल का बिजली चोरों पर शिकंजा, 24 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज 49 बकाएदारों के काटे कनेक्शन, बिल जमा नहीं करने पर एनपीसीएल की कार्रवाई

एनपीसीएल का बिजली चोरों पर शिकंजा, 24 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज 49 बकाएदारों के काटे कनेक्शन, बिल जमा नहीं करने पर एनपीसीएल की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने अपने लाइसेंस क्षेत्र में बिजली चोरों पर एक बार फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनपीसीएल की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक साथ कई गांवों में छापेमारी की और 24 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया। इस अभियान के तहत टीम ने चुहरपुर खादर, कुलीपुरा नेनुआ का राजपुर, सूरजपुर, थपखेड़ा, अल्लाह वर्दीपुर 117 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर एनपीसीएल इन गांवों में कटिया हटाने का अभियान शुरू किया गया है ।
बिजली चोरों पर कार्रवाई करने के लिए एनपीसीएल की टीम इन दिनों पैनी नजर रखी हुई है । एनपीसीएल की टीम हर इलाके में ट्रांसफॉर्मर पर लगे मीटर द्वारा बिजली की खपत की जांच करती है जिससे बिजली चोरों को पकड़ना आसान हो जाता है। एनपीसीएल आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ जारी इस अभियान को और तेज करनेवाला है। एनपीसीएल क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि वो वैध तरीके से कनेक्शन लेकर ही बिजली का इस्तेमाल करें।इसके अलावा एनपीसीएल उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट रही है जिन पर भारी भरकम बिल बकाया है। एनपीसीएल की टीम ने दो दिन पहले ऐमनाबाद, भनोता, बिसरख, और घोड़ी बछेड़ा गांव में अभियान चलाकर 49 कनेक्शन काटे। जिन लोगों का कनेक्शन काटा गया उन पर करीब 48 लाख रुपए का बकाया है। एनपीसीएल अपने लाइसेंस क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में अभियान चलाकर लोगों को बकाए की राशि जमा करने की अपील कर रहा है ताकि उनका कनेक्शन बना रहे। जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिल बकाया है ऐसे लोगों से एनपीसीएल फिर से अपील करता है कि वो अपने बकाए की राशि बिना विलंब जमा करा दें ताकि उन्हे किसी तरह की असुविधा ना हो ।

 

Related Articles

Back to top button