भारतीय किसान के सातवें दिन ई-रिक्शा संगठन ने किया समर्थन, 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत पर ई रिक्शा चालक करेंगे हड़ताल।
भारतीय किसान के सातवें दिन ई-रिक्शा संगठन ने किया समर्थन, 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत पर ई रिक्शा चालक करेंगे हड़ताल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान के सातवें दिन के धरने की अध्यक्षता महराज सिंह नागर एवं संचालन सुनील प्रधान एवं योगेश भाटी ने किया ई रिक्शा संगठन ने भारतीय किसान यूनियन के धरने में समर्थन दिया ई-रिक्शा चालकों ने आश्वस्त किया जब भी कभी भारतीय किसान यूनियन को हमारी जरूरत होगी हम सब आपके साथ रहेंगे 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के लिए पूरे गौतमबुद्धनगर के ई रिक्शा वालों की हड़ताल रहेगी और किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत की महापंचायत को सफल बनाएंगे योगेश भाटी ने कहा पिछले काफी समय से किसान धरने पर बैठे हैं 10% प्लॉट और 64% मुआवजे की मांग है प्राधिकरण देना नहीं चाहता किस रोड पर सो रहा है मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मीटिंग रखी गई थी लेकिन सभी विभागों के अधिकारी ने होने के कारण किसानों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया किसानों के लिए गौतम बुद्ध नगर के सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री हो और गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों में 30% का कोटा किसानो के बच्चों का होना चाहिए जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा इस मौके पर राजे प्रधान राजीव मलिक पवन खटाना मटरू नागर अनित कसाना बेली भाटी सुनील प्रधान रॉबिन नागर सचिन नागर पवन नागर संदीप खटाना सुरेंद्र नागर चाहत राम मास्टर पीतम नागर मेराज सिंह नागर सुबोध नागर अमित सुभाष सिलारपुर धर्मपाल स्वामी प्रीतम सिंह अमित यादव सुंदर खटाना योगेश शर्मा प्रेमसागर महेश खटाना योगेश भाटी दयाचंद भगत सिंह चेची अरविंद लोहिया नागेश चपराना धनीराम मास्टर सुबेराम मास्टर बलजीत चेची इंद्रेश चेची सोनू ममूरा संजीव बैसोया राहुल भाटी मोहित कसाना प्रदीप नागर लाला यादव राम यादव आदि सैकड़ो किसान मौजू
द रहे