New Delhi

हैंडलूम एड हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

हैंडलूम एड हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पूर्वी दिल्ली । हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मानसरोवर पार्क में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जितेंद्र महाजन द्वारा पाँच सौ ग़रीब महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट निर्यातक एसोसिएशन के सहयोग से एक बड़ी पहल की है। इस अवसर पर हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी० पी० शर्मा ने बताया कि हम यहां पर हैंडलूम के फैब्रिक बनवाना शुरू कराएंगे एवं शर्ट और सूट तथा सूटिंग शर्टिंग एंड बेड शीट और अन्य हाथों द्वारा निर्मित समान भी बनवाया जाएगा।

शर्मा ने बताया कि महिलाओं को मार्केटिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ज्ञातव्य हो कि यहां सभी महिलायें पहले से ही राखी, गुलाल और हैंड सोप व कैंडल आदि भी बना रही हैं।इस मौके पर शर्मा ने अपील और आह्वान किया कि हमें, सब गिफ्ट प्रोडक्ट्स बना कर बेचने होंगे और देश को सशक्त करने के लिए हमें, महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए और सशक्त बनाना होगा। अंत में, हैंडलूम एंड हैंडीकैप्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अध्यक्ष सी पी शर्मा ने विधायक महाजन का हार्दिक धन्यवाद अदा किया।

Back to top button