EducationGreater Noida

भारतवर्ष के नौनिहालों को शारदा वर्ल्ड स्कूल में दिन की बेहतर देखभाल के साथ मिलेगी विश्व स्तरीय व उच्च स्तरीय शिक्षा।

भारतवर्ष के नौनिहालों को शारदा वर्ल्ड स्कूल में दिन की बेहतर देखभाल के साथ मिलेगी विश्व स्तरीय व उच्च स्तरीय शिक्षा।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। शारदा ग्रुप और शारदा यूनिवर्सिटी के प्रमोटर्स ने फिनलैंड इंटरनेशनल एजुकेशन (फाइन) के साथ अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर सॉल्यूशन के लिए किया वैश्विक करार। शिक्षा के क्षेत्र में 27 साल से अतुलनीय सेवा प्रदान कर रहे शारदा ग्रुप और शारदा यूनिवर्सिटी के प्रमोटर्स द्वारा अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर सॉल्यूशन के लिए फिनलैंड इंटरनेशनल एजुकेशन (फाइन) के साथ एक वैश्विक करार किया गया है। ज्ञात है की शारदा ग्रुप के 90000 से अधिक छात्र विश्व के 65 से अधिक देशों में कार्य कर रहे हैं।इसके अंतर्गत कीठम-आगरा पर संचालित शारदा वर्ल्ड स्कूल में आगरा, उत्तर प्रदेश और भारतवर्ष के नौनिहालों को दिन की बेहतर देखभाल के साथ-साथ फिनलैंड इंटरनेशनल एजुकेशन (फाइन) के उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम पर आधारित विश्व स्तरीय सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की जाएगी। रविवार को बायपास रोड पर शारदा ग्रुप के हेड ऑफिस में शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी वैश्विक पहल की घोषणा करते हुए शारदा ग्रुप के सीईओ और शारदा वर्ल्ड स्कूल के फाउंडर प्रशांत गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी सहित बच्चों की शिक्षा के आरंभिक तीन वर्ष का समय एक ऐसा कालखंड होता है, जब बच्चों के पूरे जीवन की आधारशिला रखी जाती है।ऐसे में जरूरी है कि उनकी नैसर्गिक क्षमताओं का विकास किया जाए। उनको खेल-खेल में सिखाया जाए। उनके पास से किताबों का बोझ हटाया जाए। उनकी पीठ पर भारी भरकम बस्ता न लादा जाए। उनकी ऊर्जा, जिज्ञासा और आनंद को ही उन्हें शिक्षित और संस्कारित करने का माध्यम बनाया जाए। हमारी यह पहल इसी दिशा में एक ठोस कदम है। खेल-खेल में बच्चे करेंगे प्रॉब्लम सॉल्व।इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद फिनलैंड इंटरनेशनल एजुकेशन (फाइन) के सीईओ और सह संस्थापक डॉ. जोहान स्टोरगार्ड ने स्पष्ट किया कि हमारी शिक्षा पद्धति टीचर की बजाय बच्चों को ही केंद्र में रखकर डिजाइन की गई है। इस शिक्षा पद्धति में एकेडमिक स्किल्स व लीडरशिप स्किल्स के साथ-साथ लाइफ स्किल्स और इमोशनल स्किल्स के डेवलपमेंट पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों की यह प्रारंभिक शिक्षा फन और प्ले पर आधारित है। बच्चे खेल-खेल में प्रॉब्लम सॉल्व करना सीखेंगे। उनके भीतर की क्रिएटिविटी को पंख मिलेंगे। वे विभिन्न गतिविधियों में एकल सहभागिता करने के साथ-साथ टीमवर्क करना भी सीखेंगे। इस दौरान फाइन के साउथ एशिया प्रतिनिधि और इंडिया हेड दीप्तिमान दास, फाइन के इंडिया पार्टनर और अफेयर्स ग्रुप के फाउंडर और एमडी संजीव बोलिया, फाइन के इंडिया पार्टनर और अफेयर्स ग्रुप के सीईओ और डायरेक्टर विवेक शुक्ला, शारदा ग्रुप के सीईओ और शारदा वर्ल्ड स्कूल के फाउंडर प्रशांत गुप्ता, शारदा वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार तिवारी, एडवाइजर डॉ. गरिमा यादव और अनंत गौरव भी प्रमुख रू

प से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button