GautambudhnagarGreater noida news

फार्म रजिस्ट्री साइड नहीं चलने से CSC सेंटरों पर लोगों की लगी भीड।

फार्म रजिस्ट्री साइड नहीं चलने से CSC सेंटरों पर लोगों की लगी भीड।

ग्रेटर नोएडा । पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त आने वाली है जिसके लिए सरकार ने घोषणा की की फॉर्म रजिस्ट्री के बिना 19 पीएम सम्मन निधि नहीं आएगी इसके लिए सुबह से शाम तक जगह जगह चक्कर लगाने पर भी फॉर्म नहीं भरे जा रहे इकबाल अट्ठा फतेहपुर ने बताया कि पहले आधार कार्ड में नंबर लिंक नहीं था खतौनी ऑनलाइन नहीं निकल पा रही साइड मैं परेशानी आ रही है साइड बिल्कुल काम नहीं कर रही है मैने रात में भी सलारपुर सीएससी पर बात करके कोशिश की जिससे फॉर्म रजिस्ट्री कंप्लीट नहीं हो पाएं रजिस्ट्री करने के लिए भट्टा गांव के लोगों ने बताया कि सरकार ने कुल चार-पांच दिन का टाइम दिया है

साइड चल नहीं रही हम डेली मजदूरी छोड़ करके आ रहे हैं पहले नंबर लिंक कराया वह 2 दिन में नंबर लिंक हुआ उसके बाद अब किसान रजिस्ट्री की साइड नहीं चल रही बहुत परेशान हो रहे हैं रोज आ रहे हैं सीएससी संचालक सुभाष नागर ने बताया कि दिन में काफी लोग आते हैं लेकिन बार-बार ट्राई करने पर भी साइड एक दो फॉर्म भरे जाते हैं साइड बार-बार बंद हो जाती है केवाईसी किसी की हो नहीं रही है ओटीपी के लिए आधार लिंक कुछ ही लोगों के मिल रहे हैं खतौनी ऑनलाइन नहीं निकल पा रही है साइड बीजी चल रही है जिससे काफी लोग परेशान हैं मैने कुछ किसानों का तो रात में भी कोशिश की किसी का हो जाता है किसी का नहीं होता संजय सिंह ने बताया कि मेरा नाम खतौनी मे चढ़ा हुआ है लेकिन फार्मर रजिस्ट्री की साइट पर अभी जिससे मैंने खरीदा था उसी का नाम आ रहा है

Related Articles

Back to top button