श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर के महाविद्यालय परिसर में किया गया स्काउण्ट एवं गाइड शिविर का आयोजन
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर के महाविद्यालय परिसर में किया गया स्काउण्ट एवं गाइड शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 26 दिसम्बर 2024 दिन गुरूवार को स्काउण्ट एवं गाइड शिविर का आयोजन श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर के महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसका शुभारम्भ कॉलिज के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, सचिव रजनीकान्त अग्रवाल तथा कॉलिज प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के द्वारा किया गया।
शिविर की अध्क्षता स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षु मनमोहन कुमार द्वारा तथा राकेश कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल तथा कॉलिज प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स द्वारा अपने-अपने विचार बी0एड0 प्रशिक्षुओं के समक्ष रखे। जिसमें कहा कि स्काउट एवं गाइड शिविर का मुख्य उद्देश्य अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए सुविधाओं के अभाव में अपने जीवन को सुखमय बनया जा सकता है और इसमें तत्परता का भाव निहित होने चाहिए तथा मनमोहन कुमार द्वारा स्काउट एवं गाइड शिविर के पहले दिन ध्वजारोहण करके 6 टोलियाँ बनवायी। जिसमें टोली नं0-1 वीरांगना, टोली नं0-2 रानी लक्ष्मी बाई, टोली नं0-3 फूल, टोली नं0-4 एसटर, टोली नं0-5 गरूड़, टोली नं0-6 मेरी गोल्ड व प्रशिक्षुओं से अनेक कार्यक्रम कराये गये।इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 सूर्य प्रताप राघव, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, इन्द्रजीत सिंह, शशी नागर, कु0 रश्मि शर्मा, अखिल कुमार, डॉ0 नीतू सिंह, सुनीता शर्मा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 संगीता रावल, अमित नागर, डॉ0 रेशा, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, प्रीति शर्मा, करन नागर व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।