GautambudhnagarGreater noida news

आई आई ए ग्रेटर नोएडा एवं श्रम विभाग ने मिलकर आईआईए चैप्टर कार्यालय में कैंप लगाकर श्रम सेस के जुड़े हुए मामलों का किया निस्तारण

आई आई ए ग्रेटर नोएडा एवं श्रम विभाग ने मिलकर आईआईए चैप्टर कार्यालय में कैंप लगाकर श्रम सेस के जुड़े हुए मामलों का किया निस्तारण

ग्रेटर नोएडा। दिनांक 27/12/2024 को सुबह 11 बजे से श्रम विभाग गौतमबुद्धनगर, सरजू राम शर्मा अपर आयुक्त (श्रम) ने टीम सहित, आई आइए कार्यालय पधार कर उद्यमियों के श्रम सेस से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया ।

इस कैंप में 50 से अधिक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। सेस से संबंधित उनकी देनदारियों पर अधिकारियों ने राहत दी, हाथ के हाथ कई उद्यमियों ने पेमेंट किया और प्रमाण पत्र प्राप्त किए।आईआइए से चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल ने अधिकारियों का स्वागत किया, जेड रहमान एवं अमित शर्मा ने इस कैंप में सदस्यों की सहायता की ।

Related Articles

Back to top button