GautambudhnagarGreater noida news

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने मनाया 11 वा स्थापना दिवस मनाया, स्थापना दिवस पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत करने की ली शपथ

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने मनाया 11 वा स्थापना दिवस मनाया, स्थापना दिवस पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत करने की ली शपथ

बिलासपुर – क्षेत्र के इमलिया गांव में शनिवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने अपना 11 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन की हुंकार भरी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मशहूर कवित्री अल्पना सुहासिनी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीतला प्रसाद ने व संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया ।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि भ्रष्टाचार ने हमारे देश की जड़े खोखली कर दी है। जिसके लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन लगातार पिछले एक दशक से लड़ाई लड़ता रहा है। करप्शन फ्री इंडिया ने शनिवार को संगठन का 11 वा स्थापना दिवस इमलिया गांव में मनाया जिसमें लोगों को भ्रष्टाचार रूपी राक्षस को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया गया। प्रवीण भारतीय ने बताया कि शनिवार को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में या अन्य क्षेत्रों में समाजहित में कार्य कर रहे कई दर्जन लोगों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अल्पना सुहासिनी ने अपनी कविताओं से लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करने का आह्वान करते हुए युवाओं से देश की प्रगति के लिए लड़ाई लड़ने को जागरूक किया ।
इस दौरान डॉ दीपक शर्मा,मास्टर दिनेश नागर, अल्पना सुहासिनी,नूतन भाटी, लाल बहार,अजीत दौला, बलराज हूंन, प्रेमराज भाटी, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, कुलबीर भाटी, श्योपाल गुर्जर, गौरव भाटी, बालेश्वर नागर, यतेंद्र नागर, पिंटू, गीता भाटी,उदित नारायण बैंसला, शिव कुमार, हरेंद्र कसाना ,अशोक कमांडो, प्रताप नागर, संजय भाटी, बलबीर, हरेंद्र भाटी, राम नागर, टीटू भाटी आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button