GautambudhnagarGreater noida news

द जोली किड्स प्री स्कूल, नोएडा ने टूथ टेल्स के साथ मिलकर बच्चों का डेंटल चेकअप कैंप हुआ आयोजित

द जोली किड्स प्री स्कूल, नोएडा ने टूथ टेल्स के साथ मिलकर बच्चों का डेंटल चेकअप कैंप हुआ आयोजित

नोएडा। बच्चों की सेहतमंद मुस्कान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से द जोली किड्स प्री स्कूल, नोएडा ने टूथ टेल्स के सहयोग से हाल ही में एक डेंटल चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया।

इस कैंप के माध्यम से बच्चों को दांतों की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने न केवल सभी बच्चों का डेंटल चेकअप किया, बल्कि उन्हें सही ब्रश करने की तकनीक और ओरल हाइजीन से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिए।स्कूल के प्रतिनिधियों ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को शुरू से ही दांतों की देखभाल की आदत डालने के लिए प्रेरित करना है, ताकि उनकी मुस्कान हमेशा स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहे।”टूथ टेल्स की टीम ने बच्चों के साथ अत्यंत मित्रवत तरीके से बातचीत की, जिससे बच्चों ने दंत स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को न केवल समझा बल्कि उसे अपनाने के लिए प्रेरित भी हुए।स्कूल प्रशासन ने इस कैंप को सफल बनाने में टूथ टेल्स टीम के सहयोग और योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।इस कैंप की सफलता के बाद, द जोली किड्स प्री स्कूल जल्द ही एक विशेष वेबिनार आयोजित करने जा रहा है। इस वेबिनार में अभिभावकों को बच्चों के डेंटल हेल्थ से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button