GautambudhnagarGreater noida news

जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव गौतमबुद्ध नगर। पहले दिन 21 अधिवक्ताओं ने बार चुनाव के लिए किया नामांकन,24 को है चुनाव

जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव गौतमबुद्ध नगर। पहले दिन 21 अधिवक्ताओं ने बार चुनाव के लिए किया नामांकन,24 को है चुनाव

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दीवानी एवं फौजदारी बार चुनाव 2024-25 के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले दिन 21 अधिवक्ताओं ने नामांकन किए हैं।

इस बारे में एल्डर कमेटी के चेयरमैन जगदीश नागर का कहना है कि शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी (बोड़ाकी), प्रमेंद्र भाटी, जगतपाल भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार सेन, ब्रजेश कुमार शास्त्री, कुलदीप त्यागी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र सिंह खारी, राकेश शर्मा, नीलम वर्मा, सचिव पद के लिए विपिन कुमार भाटी, शोभा राम और अजीत नागर, सह सचिव प्रशासनिक पद के लिए सिंघराज चौधरी गुर्जर, मनीष पाल, नवीन, सहसचिव पुस्तकालय पद के लिए सुनील कुमार लोहिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित भाटी, कल्याण सिंह नागर, प्रीतम शर्मा, लता चौधरी, सचिव सांस्कृतिक पद के लिए चंद्रकला ने नामांकन किया है। शनिवार को दो बजे तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके बाद दो बजे से शाम चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। शाम चार बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। वहीं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के कारण सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाला। वहीं प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए चैंबर के सामने टेंट लगाए हैं। जहां अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने मतदाताओं के लिए चाय नाश्ते से लेकर खाने तक का इंतजाम किया गया है।

Related Articles

Back to top button