GautambudhnagarGreater noida news

गौतबुद्धनगर लुकसर जेल की जेलर साहिबा के सुपुत्र की शादी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा,बिना दहेज का विवाह कर समाज के लिए उदाहरण किया प्रस्तुत

गौतबुद्धनगर लुकसर जेल की जेलर साहिबा के सुपुत्र की शादी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा,बिना दहेज का विवाह कर समाज के लिए उदाहरण किया प्रस्तुत

ग्रेटर नोएडा। जिला गौतमबुद्धनगर में लुकसर जेल में डिप्टी जेलर के पद आसीन, मनोरमा सिंह ने अपने सुपुत्र अनुराग सिंह का विवाह धर्मेंद्र चौहान की सुपुत्री सैफाली चौहान के साथ बिना दहेज का विवाह समारोह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न किया,मनोरमा सिंह ने कहा कि जिस पिता ने अपनी बेटी अपने हृदय का टुकड़ा सौंपा है,वही हमारे लिए सबकुछ है,किसी के लेने देने कभी भी पूर्ति नहीं पड़ती है,आए दिन बेटियों के विवाह में दहेज प्रथा से होने वाली घटनाओं से मन पीड़ित होता होता है तो मैने ये सब देखते हुए निश्चय किया कि समाज के लिए मिशाल बनकर अपने बेटे की बिना दहेज की शादी की,ताकि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रहार हो और दहेज जैसे दानव का दहन हो।बेटियों के संरक्षण के लिए हमे ऐसे कदम उठाने होंगे ताकि समाज में बदलाव आए।

Related Articles

Back to top button