एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया “विंटर कार्निवाल”,विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान व गणित की प्रदर्शनी
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया “विंटर कार्निवाल”,विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान व गणित की प्रदर्शनी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में 19 दिसंबर 2024 को “विंटर कार्निवाल” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए जिनमें पकौड़ी चाट, शो एंड मोर, झालमूरी एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, इटेलियन हब, मोमोज, सैंडविच, कॉफी, स्वीट स्ट्रीट बेकरी, पाव पावर, बिरयानी ब्लिस प्रमुख थे। इनके अलावा हाथ से बनाए गए आभूषण व टैटू कॉर्नर भी लगाए गए ।
फन टाइम और रॉल द डाइस जैसे खेलों में भी बच्चों ने अत्यधिक उत्साह दिखाया।विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान व गणित की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें उन्होंने बहुत ही रचनात्मकता के साथ अपने मॉडल्स को प्रदर्शित किया।
इस कार्निवाल में शशि गर्ग, श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि०) दनकौर के सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य , विद्यालय की प्रधानाचार्या गार्गी घोष एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।