GautambudhnagarGreater noida news

टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार।

टॉयलेट में मिला हिडन कैमरा स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार।

नोएडा। प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला। महिला टीचर को वाशरूम के होल्डर में एक लाइट जलती दिखी। टीचर ने गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो हिडन कैमरा मिला।टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने वाशरूम से कैमरा बरामद कर डायरेक्टर नवनीत सहाय को गिरफ्तार कर लिया। मामला लर्न विद फन प्ले स्कूल नोएडा के सेक्टर – 70 का है। आरोपी ने कहा- 20 दिन पहले कैमरा मंगवाया था, इसमें रिकॉर्डिंग नहीं होती, कभी-कभी लाइव देखता था। टीचर ने बताया कि मैं एक दिन टॉयलेट में गई तो मुझे वहां लगे बल्ब में कुछ दिखा। मैंने मोबाइल से रिकार्डिंग कर ली। बाद में देखा तो होल्डर के ऊपर की ओर हिडन कैमरा लगा हुआ था।मैंने इसके बारे में स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाया को बताया। कैमरा लगाने वाले पर एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा- मैं इसकी पूरी जानकारी करवाता हूं। ऐसा करने वाले पर एक्शन लूंगा। इसके बाद मैं वहां से चली आई। उसके बाद वहां से कैमरा हटवा दिया गया।कैमरे की जानकारी होने पर स्कूल की दूसरी टीचर भी वॉशरूम जाने से बचने लगीं। हालांकि उसके बाद सब कुछ सही हो गया। लेकिन 10 दिसंबर को मैं जब वॉशरूम गई तो मैंने फिर से इधर-उधर देखा। इस बार भी बल्ब में हिडन कैमरा दिखा। इस बार मैंने स्कूल के डॉयरेक्टर को नहीं बुलाया। कैमरे को सिक्योरिटी गार्ड से निकलवाया और उसे थाना फेस3 पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button