GautambudhnagarGreater noida news
एनीमिया जांच शिविर सत्र 2 किया गया आयोजित।
एनीमिया जांच शिविर सत्र 2 किया गया आयोजित।
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के तहत ग्रेटर नोएडा के ग्राम हतेवा में15 से 19 वर्ष की किशोरियों, 15 से 49 वर्ष की गर्भवती महिलाओ और धात्री माताओं के लिए एनीमिया जांच शिविर सत्र 2 आयोजित किया गया।
एनम चेतना द्वारा सोमवार को शिविर में 121 किशोरियों, 16 गर्भवती महिलाओं और 83 धात्री माताओं की एनीमिया जांच की गई। शिविर का आयोजन परियोजना प्रबंधक गिज़ाला की देखरेख में हुआ साथ ही शिविर को सफल बनाने में अंजू व रीनू का विशेष योगदान रहा।