यूनिको के फाउंडर ने शादी में वृक्ष लगाकर नई मुहिम की शुरू, नवदंपति और परिवार ने शादी पर किया वृक्षारोपण और लालन-पालन का लिया संकल्प
यूनिको के फाउंडर ने शादी में वृक्ष लगाकर नई मुहिम की शुरू, नवदंपति और परिवार ने शादी पर किया वृक्षारोपण और लालन-पालन का लिया संकल्प
वैदिक मंत्रों व रिवाजों के साथ संपन्न हुई विदाई के समय नव दंपति ने मां के नाम एक पेड़ मुहिम का लिया संकल्प
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। यूनिको के फाउंडर संस्थापक ने आपने शादी में नव दम्पति के साथ भाजपा नेता के मौजूदगी में वृक्ष लगाकर पूरे उत्तर प्रदेश में इसको मुहिम को चलाने का संकल्प लिया।यूनिको के संस्थापक ने वृक्ष लगाकर हर युवा अपने शादी पर वृक्ष लगाने का संदेश दिया तो विदा हो रही बेटी ने परिजनों को अपने पति के साथ वृक्ष की रक्षा के लिए अपने माता-पिता व परिजनों को बेटी के समान लालन-पालन करने का संकल्प दिलाया। नव दंपत्ति द्वारा के इस संकल्प से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर क्षेत्र के बाभनपुर गांव निवासी सत्येंद्र त्रिपाठी के पुत्र अतुल व अंकित त्रिपाठी आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़कर उन्होंने स्वयं यूनिको कंपनी की स्थापना की जो अपने पिता के साथ तथा वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं । अंकित की शादी जिनकी शादी तहसील क्षेत्र के देवरिया बुजुर्ग में विजय तिवारी के पुत्री दिव्या तिवारी से हुई 10 दिसंबर मंगलवार को वैदिक मंत्रों व रिवाजों के साथ संपन्न हुई बुधवार को विदाई के समय नव दंपति ने मां के नाम एक पेड़ मुहिम के तहत उन्होंने इसे और बेहतर जोड़ने के लिए इनको संस्था के तहत अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के मौजूदगी में एक वृक्ष लगाकर घर से विदा हो रही बेटी ने अपने पति के साथ अपने परिजनो को संकल्प दिलाया कि जिस तरह मेरा लालन-पालन पोषण किया गया इस तरह मेरे द्वारा लगाए गए इस वृक्ष का पालन पोषण भी किया जाए ।वही अंकित त्रिपाठी ने कहा कि यह मुहिम पूरे उत्तर प्रदेश में चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आज निको कंपनी के द्वारा उठाया गया या कम प्रदेश में एक नया आयाम छोड़ेगा। भाजपा अयोध्या जिला प्रभारी डां मिथिलेश त्रिपाठी ने इस नव दंपति के द्वारा उठाए गए वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में हर वर्ष हो रही लाखों शादियां दंपति अगर इस संकल्प को ले ले तो प्रधानमंत्री मोदी के मां के नाम में वृक्ष का ही उद्देश्य नहीं पूरा होगा बल्कि यूनिको कंपनी के फाउंडर द्वारा ये उठाया जाएगा कदम एक इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जरिए भी इस मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।वहीं संस्था के फाउंडर के बड़े भाई अतुल त्रिपाठी ने कहा कि आज जिस सोच के तहत नव वधू ने संकल्प लेकर प्रदेश के पर्यावरण और हरियाली बनाए रखने का जो संकल्प लिया और और समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया वह यूनिको कंपनी का एक हिस्सा का अंग होगा और यह उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी इस पर कार्य किया जाएगा।