GautambudhnagarGreater noida news

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट इंडिया 2024 में दिखा प्रतिभागियों का जबरदस्त जुनून,प्रॉब्लम स्टेटमेंट की समाधानों में दिखाई दिया कमाल का इनोवेशन और क्रियेटिविटी।

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट इंडिया 2024 में दिखा प्रतिभागियों का जबरदस्त जुनून,प्रॉब्लम स्टेटमेंट की समाधानों में दिखाई दिया कमाल का इनोवेशन और क्रियेटिविटी।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जाने वाला स्मार्ट इंडिया (एमआईएच-2024) सॉफ्टवेयर एडिशन का समापन नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकोलॉजी ग्रेटर नोएडा में 12 दिसंबर 2024 आर्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि लक्ष्मीकान्त सिंह राठौर-निदेशक- विद्युत मंत्रालय भारत सरकार तथा अतिथि शिवा सुमन-निदेशक- विद्युत मंत्रालय भारत सरकार, अतिथि निधिन नाल पुलिस अधीक्षक एनआईए एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर के नोडल हैं डॉ सचिन कुमार अग्रवाल (पेप्सीको) थी अरिंदम मण्डल (केपीएमजी) एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे, नोडल सेंटर स्पॉक मयंक दीप खरे सेंटर को-आर्डिनेटर अदिति मट्टू निर्णायक मंडल के सदस्य तथा विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि, प्रतिभागी छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा स्मार्ट इंडिया के विषय में जानकारी दी।

एमआईएस के नोडल सेंटर हेड डॉ सचिन कुमार अग्रवाल तथा अरिंदम मण्डल ने कार्यक्रम के आयोजन मे समापन तक के सभी जानकारियां साझा कीं।कार्यक्रम के अतिथि शिवा सुमन निदेशक विद्युत मंत्रालय भारत सरकार ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं उन्हें देश के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिये प्रेरित किया। सम्माननीय अतिथि निधिन लाल पुलिस अधीक्षक एनआईए ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि जिस तरह से आप सभी ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया है, उसके लिए आप बधाई के पात्र है और आप सभी पर देश को गर्व है।
मुख्य अतिथि लक्ष्मीकान्त सिंह राठौर-निदेशक- विद्युत मंत्रालय भारत सरकार ने इनोवेशन के प्रयोग पर जोर देते हुए प्रतिभागियों को अपने मोटिवेशन को बनाये रखने और नित नयी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि जीतना या हारना कोई महत्व नहीं रखता, महत्त्वपूर्ण है कि पूरी लगन और ताकत से चुनौतियों का सामना किया जाये, तो समाधान निकल ही आता है। उन्होंने आगे कहा कि इस सभी से ऊपर एक अच्छा इंसान और अपने देश का अच्छा नागरिक होना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।कार्यक्रम को आगे बड़ाने हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों तथा आयोजन समिति के सदस्यों का अभिवादन किया गया तथा उनको स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गये।
एन आई टी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय, एनआईए एवं दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुल पाँच प्रॉब्लमस्टेटमेंट के लिए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक प्रॉब्लमस्टेटमेंट विजेता को एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी दी गई। विद्युत मंत्रालय के प्रॉब्लम स्टेटमेंट जो कि ऑफिस डॉक्यूमेंटेशन के लिये ऑटोमेटेड सिस्टम बनाने में संबंधित था के लिए विज-एआई तथा स्मार्ट इंस्पेक्ट टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्टेटमेंट जो कि स्मार्ट ऑटोमेशन थीम पर आधारित था के लिए प्रोसॉर्टएक्स टैक-टेक एवं डीबगचम्म- 123 टीमों को संयुत विजेता घोषित किया गया। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे प्रॉब्लमस्टेटमेंट जो कि म थीम (स्मार्ट क्लासरूम मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का निर्माण) पर ही आधारित था के लिए हैक-एन-सी तथा एमपीटी को मंगल विजेता घोषित किया। एनआईए के प्रॉब्लम स्टेटमेंट जो कि डिजिटल फॉरेंसिक टूल पर आधारित था, के लिए ब्लैक सिंडिकेट एवं सिंडिकेट टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। एनआईए के ही दूसरे प्रॉब्लम स्टेटमेंट जो कि सोशल मीडिया फ़ीड्स के पार्किंग से संबंधित था, के लिए साइफर- एज्स एवं साइबर वैन- गार्ड टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।इस अवसर पर हर्ष अवस्थी, डॉ मनीष कौशिक, राकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार शर्मा, विवेक रंजन, डॉ विनय कुमार तिवारी, विमल चंद्र, अमिता शुक्ला, अनीता मेनन, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button