जीएल बजाज में “स्ट्रोक्स ऑफ भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
जीएल बजाज में “स्ट्रोक्स ऑफ भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नॉएडा । जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के आर्ट एंड कल्चर क्लब ने “स्ट्रोक्स ऑफ भारत” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कलात्मकता के जरिए भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया। जिसमें पेंटिंग, स्केचिंग, कथक नृत्य, लोक कलाओं और त्योहारों के चित्रण जैसे माध्यमों से भारतीय संस्कृति की विविधता और सुंदरता को प्रदर्शित किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में भारतीय परंपराओं के प्रति गर्व और जागरूकता को बढ़ाना था। प्रतियोगिता में तनिष्का त्यागी प्रथम, नेहा मालल्हा द्वितीय और पूजा देव तृतीय रहीं। कार्यक्रम का समापन उत्कृष्ट कलाकृतियों को पुरस्कार देकर किया गया। कॉलेज की निदेशक डॉo सपना राकेश ने छात्रों को पुरस्कार देते हुए कहा कि इस आयोजन ने न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया, बल्कि “विविधता में एकता” की भावना का भी उजागर किया। कार्यक्रम की संयोजक भावना भारद्वाज रहीं। इस दौरान डॉo अरविंद भट्ट और अन्य अध्यापक मौजूद रहे।