Education

डिवाइन पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन।

डिवाइन पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। डिवाइन पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वीटी शर्मा जो कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप साउथ अफ्रीका में गोल्ड मेडल जीत चुकी है और बिलासपुर के पुलिस चौकी इंचार्ज उपेंद्र यादव रहे इन्होंने स्कूल

के चेयरमैन योगेंद्र मावी ने दीप प्रज्वलन कर स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की। इस मौके पर स्वीटी शर्मा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे प्रतिभाएं निकलकर सामने आ सकें उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती सभी को प्रयास करते रहना चाहिए कोशिश जारी रखनी चाहिए जिससे वह कामयाबी

प्राप्त कर सके। बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज उपेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल शिक्षा भी जरूरी है जिससे उनके सर्वांगीण विकास हो सके इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन योगेंद्र मावी ने कहा कि हमारा स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष प्रोत्साहित करता है उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चे विभिन्न खेलों में पदक भी प्राप्त कर चुके हैं इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल पायल डागर,आकाश मावी, सौरभ मावी सहित स्कूल के सभी टीचर शामिल हुए

Related Articles

Back to top button