जेवर टोल प्लाजा पर 23 दिसंबर को होने वाली किसान एकता महासंघ की महापंचायत को सफल बनाने को लेकर डूंगरपुर रीलका गांव में हुई बैठक
जेवर टोल प्लाजा पर 23 दिसंबर को होने वाली किसान एकता महासंघ की महापंचायत को सफल बनाने को लेकर डूंगरपुर रीलका गांव में हुई बैठक
दनकौर।सोमवार दिनांक 9 दिसंबर को किसान एकता महासंघ की बैठक डूंगरपुर रीलका गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना की मौजूदगी में ललित कसाना के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चनपाल मुक्कदम व संचालन नीरज कसाना ने किया बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया गौतम बुध नगर संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किसान एवं किसान नेताओं को बिना शर्त जेल से रिहा करने की मांग की तथा जिला प्रशासन से सौहार्द पूर्ण किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया इस दौरान संगठन के युवा राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई तथा 23 दिसंबर को जेवर टोल प्लाजा पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से अपील की इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया गया जिसमें विकास कसाना को जिला उपाध्यक्ष,पंकज कसाना को जिला सचिव, इंद्रजीत कसाना(कल्ला) को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों पूरी ईमानदारी में निष्ठा से संगठन एवं जनहित में कार्य करने की शपथ दिलाई इस मौके पर अतर सिंह प्रधान,लेखराज सिंह,फिरे कसाना,देशराज कसाना,बाबा विदेश नागर,जगबीर भाटी,हरेंद्र कसाना, गिर्राज कसाना,गंगाराम,अरविंद,ओमेंद्र सिंह,राज खटाना,आदेश नागर,सुरेंद्र भड़ाना, रोहतास,राजीव कसाना,संदीप कसाना,छोटू,सतीश कसाना,फीरे कसाना, राजू कनरसा,कर्मवीर सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे