दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में आज नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 में क्रिकेट मैच एवं अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न।
दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में आज नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 में क्रिकेट मैच एवं अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न।
मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में जिला खेल कार्यालय व जिला खेलकूद एवं विकास प्रोत्साहन समिति गौतमबुद्धनगर द्वारा खिलाड़ियों को डमी चैक, प्रशस्ति पत्र, क्रिकेट किट देकर किया गया सम्मानित
गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला खेल कार्यालय व जिला खेलकूद एवं विकास प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में आज दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में क्रिकेट मैच एवं अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी की धर्मपत्नि अंकिता राज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम क्रिकेट के मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से वार्ता करते हुये हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया एवं टाॅस उछालकर दोनों क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच को प्रारम्भ कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट मैच को देखते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। क्रिकेट मैच के उपरान्त उप जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों डमी चैक, प्रशस्ति पत्र एवं क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी लक्ष्याराज त्यागी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर एवं खेल संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।