GautambudhnagarGreater noida news

उन्नयन समिति के सचिव विजय पाराशर द्वारा ग्राम कासना में स्वास्थ्य मेला का हुआ समापन।

उन्नयन समिति के सचिव विजय पाराशर द्वारा ग्राम कासना में स्वास्थ्य मेला का हुआ समापन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेले का समापन आज कासना गांव में किया गया, संस्था के सचिव विजय पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के गांव सलेमपुर, लडपुरा व हटेवा में भी मेले का आयोजन किया गया था और मेले में लाभार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, आंखो की जांच, दांतों की जांच, उच्च रक्तचाप, शुगर जांच, एनीमिया

जांच, बी एम आई, टीकाकरण परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल द्वारा स्वास्थ्य मेले का अवलोकन किया l मेले को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग से एम ओ आई सी डॉ नारायण किशोर, डॉ मनीष, डॉ शिल्पी, डॉ सुन्दर कुसुम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीओ संध्या सोनी, आवाम हॉस्पिटल तथा अमृत हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा l मेले के आयोजन एवं संचालन में उन्नयन समिति की परियोजना प्रबंधक गजाला परवीन,फील्ड कोऑर्डिनेटर अंजू एवं रीनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button