भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में हेमंत राव चेयरमैन ऑफ़ रेवेन्यू बोर्ड यूपी सरकार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के किसानों की नीतिगत समस्याओं से अवगत कराया।
भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में हेमंत राव चेयरमैन ऑफ़ रेवेन्यू बोर्ड यूपी सरकार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के किसानों की नीतिगत समस्याओं से अवगत कराया।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जीरो पॉइंट पर धरने के चौथे दिन भाई पवन खटाना के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में हेमंत राव चेयरमैन ऑफ़ रेवेन्यू बोर्ड यूपी सरकार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के किसानों की नीतिगत समस्याओं से अवगत कराया। चैयरमैन ने प्रतिनिधिमंडल को गंभीरता के साथ सुना तथा आश्वस्त किया उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर की उपरोक्त सभी समस्याओं से वह अति शीघ्र योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराएंगे तथा जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, मनोज खत्री एसीईओ, बलराम सिंह एडीएमएलए, अविनाश सिंह ओएसडी एवं शैलेंद्र सिंह ओएसडी यमुना प्राधिकरण भी उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन की ओर से पवन खटाना, राजे प्रधान, राजीव मलिक, रोबिन नागर उपस्थित रहे।