Greater Noida

हमें मिलेट्स को अपने थाली में प्राथमिकता देनी और जंक फूड से दूरी बनानी होगी,मिलेट्स का पूरे देश में उपयोग और उपभोग को बढ़ाने की आवश्यकता। धीरेन्द्र सिंह 

हमें मिलेट्स को अपने थाली में प्राथमिकता देनी और जंक फूड से दूरी बनानी होगी,मिलेट्स का पूरे देश में उपयोग और उपभोग को बढ़ाने की आवश्यकता। धीरेन्द्र सिंह

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी कृषक गोष्ठी के मौके पर “मिलेट्स मेला” में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने वहां उपस्थित किसानों से खेती-किसानी से जुड़े विषयों पर संवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मिलेट्स के तहत अन्न को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ हर थाली में पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ साथ मिलेट्स मेला समारोह में कहा कि *”मोटे अनाज, जिसमें विशेषकर बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी सम्मिलित है। इस मिलेट्स (मोटे अनाज) का पूरे देश में उपयोग और उपभोग को बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि मोटे अनाजों में पौष्टिकता भरी हुई है, आज भारत विश्व का सबसे ज्यादा युवा देश है और इस पीढ़ी का स्वास्थ्य बेहतर रहना जरूरी है। हमें मिलेट्स को अपने थाली में प्राथमिकता देनी होगी और जंक फूड से दूरी बनानी होगी, तभी हमारा देश दुनिया में अपनी शक्ति का लोहा मनवा कर आगे बढ़ पाएगा।”*जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कृषक रबी गोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जब किसान खुशहाल होगा, तभी देश खुशहाल होगा।”जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “हमारे क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक निरंतर बिगड़ रहा है, इसलिए सभी किसान भाइयों से अपील है कि पराली को न जलाएं तथा अपने माध्यम से पराली का निस्तारण करें। जैविक खेती की तरफ़ बढ़ें, क्योंकि रसायनिक खाद सामग्री से हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। इसलिए यही उपचार है कि हम पुरातन पद्धति के साथ साथ जैविक खेती को अपनाकर भविष्य को सुरक्षित रख सकें।”इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उपकृषि निदेशक विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, डॉक्टर मयंक राय, डॉक्टर विपिन कुमार, डॉक्टर मोहन सिंह, डॉक्टर घनश्याम आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button