खास रिपोर्ट
Noida DM सुहास एलवाई ने Tokyo Paralympics में रचा इतिहास, मेडल संग करेंगे घर वापसी
Noida DM सुहास एलवाई ने Tokyo Paralympics में रचा इतिहास, मेडल संग करेंगे घर वापसी
नई दिल्ली: टोक्यो पैरालिंपिक्स-2020 में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी इतिहास रच दिया है. सुहास ने पुरुषों के SL4 वर्ग के सिंगल्स में इंडोनेशिया के सेतिवान फ्रेडी को सीधे गेम में 21-19 और 21-15 से मात दी और फाइनल्स में अपनी जगह बना ली. इसी के साथ सुहास देश के पहले अधिकारी बन गए हैं,गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज टोक्यो पैरालंपिक्स में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 का स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने शिकस्त दी। बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स एसएल-4 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में भारत के तरुण ढिल्लन को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हे्ं इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने 2-0 से हराया। फ्रेडी ने यह मुकाबला 21-17 और 21-11 से जीता।