उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलबेगमपुर पर हुआ माता उन्मुखीकरण एवं बाल मेले का आयोजन
उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलबेगमपुर पर हुआ माता उन्मुखीकरण एवं बाल मेले का आयोजन
सिकंदराबाद। (जुबैर शाद)गुरुवार को क्षेत्र के गाँव तिलबेगमपुर स्थित पी. एम. श्री. उच्च प्राथमिक विद्यालय में माता उन्मुखीकरण एवं बाल मेला का आयोजन किया जिसमें सभी आंगनवाड़ियों द्वारा बुलाई गई सभी माताओं का माला पहनाकर स्वागत किया और सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत समस्त बच्चों से कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां कराई गई जिसमे सभी बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक जगबीर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है, बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनके साथ समय बिताना पसंद करते थे साथ ही वहाँ उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी अभिभावक आज के इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपने अपने घर पर इन सभी गतिविधियों को कराया करें एवं नियमित रूप से अपने-अपने बच्चो को विद्यालय भेजा करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों ने अपना पूर्ण रूप से योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया।