स्पर्श ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का हुआ भव्य आयोजन।
स्पर्श ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का हुआ भव्य आयोजन।
ग्रेटर नोएडा।स्पर्श ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का भव्य आयोजन हुआ।स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आयोजित ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का उद्घाटन विद्यालय प्रबधन समिति के सदस्य डॉ. अमित सक्सैना , विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका रंधावा , आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रणव सूरमा (पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, पैरालंपिक खेल 2024 (पेरिस) के रजत पदक विजेता, और क्लब थ्रो में विश्व रिकॉर्ड धारक),स्पोर्ट्सरंच फाउंडेशन की निदेशक नितिन जायसवाल , द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता नवल सिंह तथा सचिन यादव (जेवलिन थ्रोअर) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया|
दोनों एथलीट स्पोर्ट्सरंच फाउंडेशन के साथ खेल विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। सचिन यादव इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं, जबकि प्रणव सूरमा एक पेशेवर बैंकर हैं। ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ के आयोजन उद्देश्य युवा एथलीटों को प्रोत्साहित करना और खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है । युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों की उड़ान भरने और देश के गौरव को बढ़ाने का एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य है ।
इस प्रतियोगिता में अलग -अलग विद्यालयों से लगभग 750 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया है , जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रेरणादायक साबित होगा । स्पर्श ग्लोबल स्कूल इस तरह के आयोजनों के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहित करने और देश के भविष्य के एथलीटों को एक सशक्त मंच देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।