कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पोषण मेला किया गया आयोजित।
कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पोषण मेला किया गया आयोजित।
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पोषण मेले का आयोजन गांव कनरसा के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम प्रबंधक गिज़ाला ने बताया की पोषण मेले का मुख्य उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाना और सही व उचित पोषण के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली की जरूरत को उजागर करना है। एशियन पेंट्स प्रतिनिधि काजोल व जितेंद्र ने सम्बोधित करते हुए पोषण के महत्व को बताया और कहा सही पोषण होगा तभी देश की आने वाली पीढ़ी का उचित विकास संभव है स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित बहुत सी जानकारियां लोगो से सांझा की।
कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी, पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी, हाथ धोने के सही तरीके और किचन गार्डन आदि गतिविधियां आयोजित की गई। पोषण प्रदर्शनी में कैल्शियम आयरन व प्रोटीन युक्त सब्जियों,सूखे मेवों, दालों व आहार को प्रदर्शित करते हुए इससे सम्बन्धी जानकारी दी। व्यंजन प्रर्दशनी में ज्वार खिचड़ी व बेसन का चीला बनाना बताया। कार्यक्रम में एशियन पेंट्स प्रतिनिधि जितेंद्र रावत, काजोल भूटानी, भावेश शर्मा, तेजस पाठक, रुद्राक्ष वर्मा, प्रशांत, व अनुपम ने प्रतिभाग किया। साथ ही प्रधानाचार्या आशा सी एच ओ निकिता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजबाला आशा कार्यकर्ता तारा व उन्नयन संस्था की समन्वयक अंजू और रीनू का भी बहुमूल्य योगदान रहा।