आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी में सहायक कारखाना निर्देशक के साथ “कारखाना पंजीकरण” पर हुई वार्ता
आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी में सहायक कारखाना निर्देशक के साथ “कारखाना पंजीकरण” पर हुई वार्ता
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आईआईए ग्रेटर नोएडा चेप्टर के सभागार में इस माह की मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमे इस बार के उद्योग से संबंधित अधिकारी एस के सिंह , सहायक निर्देशक कारखाना सम्मिलित हुए, गोष्ठी का संचालन सरबजीत सिंह ने किया , एजेंडे के क्रमानुसार परिचय , बी 2 बी पर शुरू के 15 मिनिट चर्चा हुई उसके बाद सरबजीत सिंह ने एस के सिंह का परिचय कराया, इसके बाद लगभग 50 मिनट एस के सिंह ने फैक्टरी एक्ट , पंजीकरण , आवश्यकता एवम जरूरत, नियम एवम उद्यमी को इससे अन्य क्या फायदे हो सकते हैं और अगर पंजीकरण नही हैं तो क्या जुर्माने देने होंगे इस सब पर प्वाइंट टू प्वाइंट समझाया, इसी बीच प्रश्नोत्तर में जिज्ञासु उधमियों की जिज्ञासाओं पर अपना पक्ष रखा ।
आईआईए के सदस्य जिनका फैक्ट्री एक्ट में पंजीकरण नही हुआ है और वो कराना चाहते हैं तो इक्कट्टा होकर अपनी समुचित जानकारियां विभाग को दे तो किसी भी दिन विभागीय अधिकारी उपस्थित होकर पंजीकरण कराने में सहयोग करेंगे, आसानी से पंजीयन हो जायेगा ।।इस गोष्ठी में एस के सिंह , सहायक निर्देशक कारखाना , नितिन ( ADF के साथ ) व आईआईए ग्रेटर नोएडा चेप्टर से बी आर भाटी, सर्वजीत सिंह , विशारद गौतम , सर्वेश गुप्ता, अश्वनी महेद्रु, जगदीश सिंह, मनोज सिराधना, प्रमोद गुप्ता, विजय गोयल, नवीन गुप्ता, महेश त्यागी, दीपक कंबोज, आशु कौशिक , अनुज शर्मा, अजय डीबीपी इंजीनियरिंग , शीतल शर्मा, सुनील राजदान, हरिमोहन गौतम , एन एस रावत, अनिल कुमार, विवेक सिंह, शिखर बागरिया, यश राज खंडेलिया, विख्यात गौतम आदि उद्यमियों ने प्रतिभाग किया ।