GautambudhnagarGreater noida news

मिहिर भोज पीजी कॉलेज से कार्यक्रम अधिकारी डॉ सपना नागर NSS स्वयंसेवकों का साहसिक शिविर के लिए चयन

मिहिर भोज पीजी कॉलेज से कार्यक्रम अधिकारी डॉ सपना नागर NSS स्वयंसेवकों का साहसिक शिविर के लिए चयन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। मिहिर भोज पीजी कॉलेज, दादरी के लिए गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की उत्तर प्रदेश दलनायक और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सपना नागर और स्वयंसेवक हिमांशु पाल, काजल पांचाल, अनुराधा, और दिपांशु नागर का चयन अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में 2/11/2024 से 11/11/2024 तक आयोजित साहसिक शिविर के लिए हुआ है। इसके अलावा, मेरठ से मेरठ कॉलेज के स्वयंसेवक राहुल, आयुषी, चारमिश मोर्य, और आर वी हायर एजुकेशन एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट से दीपा शर्मा, नितिन यादव, और ऋतिक का भी चयन इस शिविर के लिए हुआ है।
यह शिविर स्वयंसेवकों के साहस, आत्मविश्वास, और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का एक अनूठा अवसर है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह और विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. दुष्यंत कुमार चौहान ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह चयन मिहिर भोज पीजी कॉलेज के NSS कार्यक्रम की सक्रियता और उत्कृष्टता का प्रमाण है।

Related Articles

Back to top button