GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधायक ने वायु गुणवत्ता को लेकर की चिंता जाहिर, लोगों से की अपील

जेवर विधायक ने वायु गुणवत्ता को लेकर की चिंता जाहिर, लोगों से की अपील

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा मैं इसलिए चिंतित हूँ कि मैंने वह जमाना भी देखा है, जब प्रातः काल में खेतों की पगडंडियों पर, इस मौसम में गन्ना चूसते हुए काफी समय व्यतीत होता था। नीला आसमान और शुद्ध ऑक्सीजन हमारे फेंफडों को शीतलता और ताकत प्रदान करती थी, जिससे पूरे शरीर में, पूरे दिन स्फूर्ति और जीवन और समाज के प्रति सकरात्मक विचार आते थे, लेकिन आज वायु गुणवत्ता ने हमारी आने वाली पीढियों और स्वास्थ्य के लिए गंभीर चेतावनी दी है।हालांकि, सरकार बड़े पैमाने पर इस स्थिति में सुधार लाने के लिए कार्य कर रही है, लेकिन अगर हम नागरिकों का सहयोग भी उस प्रयास से जुड़ जाए तो वायु गुणवत्ता में शीघ्रता से सकरात्मक सुधार आ सकते हैं। यहां कुछ सुझावों के माध्यम से मैं, आपका ध्यानाकर्षण और सहयोग चाहता हूँ।


_______________

जितना संभव हो सके, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अगर संभव हो सके तो अपने मित्रों की गाड़ी को आवागमन के लिए शेयर करें।
_______________

वाहनों को अनावश्यक रूप से स्टार्ट न रखें।
अपने वाहनों का नियमित रख-रखाव करें, जिससे निकलने वाली गैसों को नियंत्रित किया जा सके।
________________

पत्तियों, कचरे या अन्य सामग्रियों को जलाने से बचे तथा अपने पडोसियों और मित्रों को ऐसा करने के लिए सचेत करें। साथ ही जैविक कचरे को जलाने की बजाय खाद में परिवर्तित करने का प्रयाय करें।
_________________

अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उन्हें संरक्षण और संवर्धन करने के लिए समय निकालें और सामुदायिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
________________

यदपि यह विषय आपको आहत कर सकता हैं?, लेकिन फिर भी निवेदन है कि त्यौहारों और उत्सवों पर पटाखों का उपयोग न करें और संभव हो सके तो तेज आवाज मे बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को नियंत्रित करने की तरफ बढ़ें।
_____________

आपका थोडा से प्रयास समाज में अन्य के लिए प्रभावी हो सकता है। वायु गुणवत्ता के महत्व और इसे सुधारने के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करें एंव यथासंभव समाधानों पर चर्चा करने के लिए विद्यालयों, संस्थानों व अन्य सामाजिक स्थलों पर कार्यशालाएं आयोजित करें। आपसे भी यह भी अपेक्षा है कि अगर आप अपने आस-पास किसी को प्रदूषण फैलाते देखें अथवा किसी विभाग की लापरवाही नजर आए तो, आप दिए गए ईमेलों पर लोकेशन के साथ फोटाग्राफ्स अवश्य शेयर करें, जिससे जिम्मेदार विभागों को कर्तव्य निर्वहन में चूक से रोका जा सके।आइए, हम सभी मिलकर एक बेहतर पर्यावरण बनाने की दिशा में काम करें। आपका ध्यान और सहयोग निश्चिततौर से आने वाली पीढियों के सुखद भविष्य का आधार बनेगा ।हो सकता है कि मेरे द्वारा सुझाए गए बिंदुओं से वायु गुणवता को सुधारे जाने की दिशा में थोड़ा ही अंतर आए, लेकिन अगर हम आज से प्रयास करेंगे तो आने वाले समय में, हम पर्यावरण और वायु गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं।

Related Articles

Back to top button