GautambudhnagarGreater noida news

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आज ग्राम बांजरपुर तहसील सदर में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ग्राम बांजरपुर तहसील सदर में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर मंगलेश दुबे द्वारा आज तहसील सदर के ग्राम बांजरपुर में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किसान सुखवीर के खेत गाटा संख्या 180 में जाकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान 10 ×10 ×10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवा कर उसके धान को क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवायी, जिसमें 26.040 किग्रा0 धान निकला।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपदों में किए जाते हैं और इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है

जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है वह देखी जाती है इससे दो लाभ होते हैं प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है उससे यहां की उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं द्वितीय उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है अगर जनपद में उत्पादकता मानकों से कम रहती है तब उन किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है अतः किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी अलका चौहान, लेखपाल बांजरपुर रेनू शर्मा, राजस्व निरीक्षक उदयवीर सिंह एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button