जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा 35 लाख की लागत से बनाया जाएगा खाद गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रथम राज्य स्तरीय रेफरल लैब
जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा 35 लाख की लागत से बनाया जाएगा खाद गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रथम राज्य स्तरीय रेफरल लैब
बुलन्दशहर।शहजादपुर कनैनी आई डी सी(इंडियन डेवलपमेंट सेंटर)में वर्मी कम्पोस्ट गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रथम राज्य स्तरीय रेफरल लैब जिसका निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया जाना है का शिलान्यास मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार व अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया द्वारा किया गया. प्रदेश का यह वर्मी कम्पोस्ट टेस्टिंग का पहला लैब है, जो किसान भाइयों के कृषिगत आय व आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा.
खाद गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रथम राज्य स्तरीय रेफरल लैब का निर्माण अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया के नवाचार विचारों,किसान हितैषी व आत्मनिर्भर पंचायत का केंद्र बिंदु है।
इससे पूर्व भी जिला पंचायत बुलन्दशहर ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली जिला पंचायत बन चुकी है।
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी,सदस्यगण जिला पंचायत व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें.
अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में ही ISO 9001:2015 व ISO 14001:2015 प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुकी है.गत वित्तीय वर्ष जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा सर्वाधिक राजस्व वसूली भी की गई थी. इस प्रकार अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया के नेतृत्व में जिला पंचायत बुलंदशहर नित नए आयाम स्थापित कर रहा है.